पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबी चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने पूछा है कि 8 चरण में चुनाव कराने के फैसले से किसे मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. यही सवाल, आज तक ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी से किया. उन्होंने बंगाल की चुनावी रणनीति, मुस्लिम फैक्टर, टीएमसी की राजनीतिक और बंगाल हिंसा पर खुलकर अपना पक्ष रखा. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ.