भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दिलाने के लिए वालमार्ट द्वारा अमेरिका में लॉबिंग किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया. बीजेपी ने इस मसले पर सरकार से सफाई मांगी और ये भी पूछा कि आखिर वॉलमार्ट लॉबिंग रिपोर्ट का सच क्या है. हंगामे के बीच दो बार राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा. लोकसभा में तो आज कार्यवाही हो ही नहीं पाई. दो बजे तक के लिए सदन स्थगित करना पड़ा.