लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे पूर्व वित्त मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को AIIMS में भर्ती कराया गया था. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. अरुण जेटली के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने दुख प्रकट किया. देखिए वीडियो.
Arun Jaitley, the former finance minister and a stalwart of the Bharatiya Janata Party, passed away on Saturday at AIIMS hospital in New Delhi. He was 66 years old. Jaitley was rushed to AIIMS on August 9 after he complained of breathlessness and restlessness. Watch what veteran leader of BJP, murli Manohar Joshi said over the demise of Arun Jaitley.