दीपिका पादुकोण के जेएनयू हिंसा में स्टूडेंट्स के समर्थन में साइलेंट प्रोटेस्ट ने उन्हें जबरदस्त चर्चा में ला खड़ा किया है. जहां कई हस्तियां उनके कदम को हिम्मत वाला कदम बता रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं वही कई लोगों ने उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने का फैसला भी किया है. जहां सत्ताधारी बीजेपी के कई नेता उनका विरोध करते नजर आए तो वहीं विपक्ष के कई नेताओं ने उनका समर्थन किया. देखें वीडियो.
A day after Deepika Padukone visited the JNU campus to express solidarity with students who were attacked on Sunday, many appreciated her silent solidarity but others criticised her for supporting the Leftists and said it was a promotional stunt ahead of her upcoming movie. Some BJP leaders criticised her for supporting the Leftists, on the other hand, some opposition leaders came in support.