scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह के मंच पर फूलों की लूट

अमित शाह के मंच पर फूलों की लूट

यूपी के महाराजगंज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सभा में फूलों की जमकर लूट हुई. इसी भव्य मंच पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत हुआ. इसी मंच से अमित शाह ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया. चुनाव में कमल खिलाने का फॉमूला बताया. लेकिन जैसे ही अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ मंच से रवाना हुए पार्टी कार्यकर्ता और दर्शक मंच पर सजे सुंदर फूलों पर टूट पड़े. कुछ ही देर में सुंदर मंच रणक्षेत्र बन गया, और लोगों ने रंग-बिरंगे फूलों की लूट शुरू कर दी.

BJP president Amit Shah addresses booth adhyaksh sammelan in Maharajganj, Uttar Pradesh. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath also addressed the gathering. As soon as both leader left the dais party workers climbed the manch and started looting the flowers. Soon there was a chaos on the stage. Earlier party has decorated the stage beautifully. Soon the stage became like a war zone. Watch this video.

Advertisement
Advertisement