scorecardresearch
 
Advertisement

ये प्रजातंत्र की जीत है- महाराष्ट्र पर जेपी नड्डा

ये प्रजातंत्र की जीत है- महाराष्ट्र पर जेपी नड्डा

महाराष्ट्र की सत्ता में दोबारा बीजेपी के काबिज होने के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे प्रजातंत्र की जीत करार दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को बधाई दी और कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में एक स्थिर सरकार बनेगी. देखें वीडियो.

BJP Working President JP Nadda in Ahmedabad said this is the victory of the Democracy. His reaction came after BJP leader Devendra Fadnavis was sworn in as Maharashtra CM. He said, I congratulate the people of Maharashtra, a stable government under the leadership of Devendra Fadnavis has been formed. Watch video.

Advertisement
Advertisement