बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम का ऐलान होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. नीतीश ने कहा कि बीजेपी ने अपने लौह पुरूष को जंग लगने के लिए छोड़ दिया और देशभर में लोहा मांग रहे हैं, अरे भाई अपने लौह पुरुष का भी तो सम्मान करते.