scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी नेता जनार्दन मिश्रा ने IAS अधिकारी को दी धमकी, देखें वीडियो

बीजेपी नेता जनार्दन मिश्रा ने IAS अधिकारी को दी धमकी, देखें वीडियो

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की जुबान बेलगाम हो गई. भरी सभा में सांसद महोदय ने एक IAS अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे दी. रीवा से दो बार के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने पहले रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और फिर लोगों से कहा कि अगर वो आए तो उनके आने की खबर सांसद को दे दी जाए. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि वो कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोद कर सभाजीत यादव को उसमें जिंदा गाड़ देंगे. बीजेपी के सांसद ने लोगों से भी कुदाल लेकर आने को कहा. देखें वीडियो.

In another controversial comment from our political class, a Bharatiya Janata Party (BJP) MP from Rewa constitency of Madhya Pradesh threatened an IAS officer in a public meeting. While addressing a public gathering in Rewa, Janardan Mishra first accused the government official of corruption and asked people to inform him if he visits the area. He said, he will bury him alive in the ground.

Advertisement
Advertisement