प्रवेश वर्मा के बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी अपने इलाके में मस्जिदों का सर्वे कराने की बात कही. मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों की आड़ में लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं और यही सब कुछ उनके इलाके में भी हो रहा है. इसलिए वे भी चाहेंगे कि अगर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के हो रहा है तो उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए. देखें सुशांत मेहरा की रिपोर्ट.