संघम शरणम गच्छामि. चुनावी माहौल गरमाते ही कुछ ऐसा ही राग छेड़ा है भाजपा ने. लोकसभा चुनावों के ठीक पहले नागपुर में बैठक बुलाकर आलाकमान ने साफ कर दिया है कि संघ और भाजपा साथ-साथ यानि परिवार साथ चले तभी भला होगा.