नेताओं की बगावत, आपसी फूट और चुनावों में हार झेल चुकी बीजेपी अब चिंतन बैठक कर रही है. शिमला में आज से ये बैठक शुरु हो रही है. इसमें हालिया मुद्दों के अलावा, भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी. जसवंत के जिन्ना पर जो बवाल खड़ा हुआ है, पार्टी के लिए वो बड़ी चिंता है.