तेलंगाना पर बीजेपी के अंदर ट्विटर वार शुरू हो गया है. बीजेपी की नेता निर्मला सीतारमण के ट्वीट पर सुषमा स्वराज भड़क गई हैं. निर्मला ने एक आदमी के ट्वीट पर लिखा है कि सुषमा को भी सीमांध्र के मामले में बोलना चाहिए था.