जबसे नोटबंदी हुई है तभी से कालेधन को सफेद करने वाले जुगाड़ मैकेनिक भी एक्टिव हो गये हैं और आजतक कालेधन के जुगाड़ मैकेनिकों को बेनकाब करने की मुहिम चला रहा है. कुछ दिन पहले हमने आपको ट्रस्ट और मंदिरों में बैठे बाबाओं का पर्दाफाश दिखाया था. हमने आपको दिखाया था कि किस तरह मथुरा-वृंदावन से लेकर दिल्ली एनसीआर में मंदिरों को आड़ बनाकर खुद को साधु कहने वाले लोग ब्लैकमनी को व्हाइट करने के ऑफर दे रहे हैं.