मुंबई हमले के 9 आतंकियों का शव लेने से पाक के इनकार के बाद मुंबई क्राईम ब्रांच अब इंटरपोल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सीबीआई को इनकी जानकारी सौंपेगी. इसके बाद सीबीआई इन्टरपोल की मदद से  इनकी शिनाख़्त के लिये ब्लैक नोटिस जारी करेगी.