आज सलमान खान के लिए बेहद अहम दिन है. करीब 15 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में आज राजस्थान के जोधपुर की निचली अदालत में सुनवाई है. सुनवाई में 3 में से आखिरी मामले में आरोप तय होंगे. सलमान ने फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान लूणी इलाके में कांकाणी के पास काले हिरण का शिकार किया था. वाक्या 1 अक्टूबर 1998 की रात का है.