scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोकसभा में मंगलवार को जवाब दिया तो आज वह राज्यसभा में अपना जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर कहा कि झारखंड को मॉब लिंचिंग का अड्डा बताया गया, युवक की हत्या का दुख मुझे भी है और सबको होना चाहिए. दोषियों को सजा होनी चाहिए, लेकिन इसके बिनाह पर एक राज्य को दोषी बताना हमें शोभा नहीं देता है.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday spoke on recent incident of mob lynching in Jharkhand while addressing the Rajya Sabha. Death of youth in mob lynching is sad, culprits will be punished but blaming the entire Jharkhand for it is not right. Violence whether in Jharkhand, West Bengal or Kerala should be dealt with equally, said PM Modi.

Advertisement
Advertisement