ग्रेनेड ब्लास्ट के धमाके से दहला गुवाहाटी, दो लोगों के घायल होने की खबर,गणेशगुडी में ब्लास्ट कर भीड की आड में भागे हमलावर. बाइक पर सवार थे दो हमलावर, पुलिस की चेकिंग देखकर जू रोड पर ग्रेनेड छोड़कर भागे. गुवाहाटी में ग्रेनेड ब्लास्ट के पीछे उल्फा के होने की आशंका, खुफिया एजेंसी के हवाले से खबर.