बीच आसमान में एक महिला मुसाफिर के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. बाल- बाल बचे विमान यात्री. अर्पिता और उनके पति के लिए दिल्ली से इंदौर का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था. दिवाली की छुट्टियां मनाने के लिए ये परिवार जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 0791 से इंदौर रवाना हुए थे. फ्लाइट टेक ऑफ के 10 मिनट बाद अर्पिता के मोबाइल से बदबू आने लगी, लेकिन तब तक इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि ये मोबाइल से आ रही है. विमान में मौजूद यात्रियों को लगने लगा कि विमान में किसी परेशानी के चलते बदबू आ रही है.