अंग्रेज़ों के ज़माने की जेल. 14 खूंखार आतंकी और 16 फीट लंबी सुरंग. कहानी गुजरात के साबरमती की है - कैसे आतंकवादी फरार होने का प्लान बना रहे थे. यकीन मानिए कि ये कहानी सामने ना आती, तो कुछ भी हो सकता था. जेल का मुंह सीधे गटर में खुलता और 14 आतंकवादी अपने सबसे बड़े मकसद में कामयाब हो जाते.