हिम्मत करने वाले की कभी हार नहीं होती. आंखों में रोशनी नहीं लेकिन साइकिल से नेशनल हाईवे पर रोजाना 12 किलोमीटर का सफर और वो भी फर्राटा भरती गाड़ियों के बीच. सुनने में भले ही ये करिश्मा लगे लेकिन रायपुर के एक शख्स के लिए ये रोज का काम है.