दिल्ली में करोल बाग के नजदीक फैज रोड पर बुधवार सुबह एक ब्लूलाईन बस में आग लग गई, मगर खुशकिस्मती ये रही कि किसी मुसाफिर को कोई चोट नहीं आई. आग फैलने से पहले ही सभी लोग बस से उतर गए. रूट न0 271 के ये बस बस अड्डे से मंगला पुरी की ओर जा रही थी.