ब्लू लाइन ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया. घटना जहांगीरपुरी की है. यहां रूट नंबर 333 की ब्लू लाइन बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. 19 साल का राहुल अपने जन्मदिन की पार्टी का न्योता देने आज़ादपुर गया था.