राम मंदिर का ब्लुप्रिंट सामने आ गया है. राम मंदिर अब दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा. जिसकी लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट होगी. हालांकि मंदिर का मूल स्वरूप वही रहेगा. गर्भगृह और सिंहद्वार के नक्शे में कोई बदलाव नहीं होगा, राम मंदिर में का अग्रभाग, सिंह द्वार नृत्य मंडप रंग मंडप और और सिंह द्वार को छोड़कर लगभग सब का नक्शा बदलेगा पहले ऊंचाई 128 फीट थी जो अब 161 फीट हो गई है. तीन मंजिला मंदिर में 318 खंभे होंगे. हर तल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे. करीब 100 से 120 एकड़ भूमि पर पांच गुंबदों वाला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है. देखें वीडियो.
Members of the Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust and the Ram Mandir Nirman Samiti met on Sunday to finalise a date for the Bhoomi Pujan. It was decided that the most auspicious dates for commencement of construction fell between August 3 and 5. Prime Minister Narendra Modi could join the crucial event between 11 AM and 1 PM on August 5 while rituals will begin that day at 8 AM, sources in the Ram Mandir Nirman Samiti hinted. Meanwhile, blueprint for the construction of temple is ready. Watch video for more details.