scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मुंबई में शराब की दुकान पर 2 किमी लंबी लाइन! बिक्री पर रोक

VIDEO: मुंबई में शराब की दुकान पर 2 किमी लंबी लाइन! बिक्री पर रोक

कोरोना पर काबू पाने की तमाम कोशिशों पर ये तस्वीरें पलीता लगा रही हैं. मायानगरी में जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं तो लोग मदिरा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. लिहाजा अब बीएमसी ने शराब की दुकानों पर फिर से ताला लगाने का हुक्म सुना दिया है. इसके अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानों को दी गई ढील भी वापस ले ली गई है. मुंबई में अब सिर्फ राशन और दवा की दुकानें ही खुलेंगी. बीएमसी ने ऐसा फैसला मुंबई में कोरोना के तेज होते हमले के मद्देनजर लिया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 26 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 635 नए मरीज सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 10 हजार पहुंचने वाली है. 387 मरीजों की जान जा चुकी है. मुंबई के लिए बड़ा टेंशन एशिया की सबसे बड़ी झोपटपट्टी बस्ती धारावी दे रही है. देखें वीडियो.

Liquor shops in Mumbai will remain closed from Wednesday as the Mumbai Municipal Corporation has decided to let only essential services function in the city. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement