scorecardresearch
 
Advertisement

BMC ने तोड़ा दफ्तर, कंगना ने की है पलटवार की तैयारी

BMC ने तोड़ा दफ्तर, कंगना ने की है पलटवार की तैयारी

कंगना रनौत और शिवसेना की तनातनी आज एक कदम और आगे बढी. कंगना ने शिवसेना पर धुआंधार हमले जारी रखे तो सामना में शिवसेना का जवाब भी छपा. अफसोस की बात ये है कि दोनों की लड़ाई में मर्यादा की धज्जियां उड़ रही हैं. कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना पर हमला बोला तो सामना में शिवसेना ने भी कंगना पर पलटवार बोला है. कंगना का सामना शिवसेना की सत्ता की ताकत से है तो उसे बीजेपी के समर्थन की ताकत भी मिल रही है और अब तो आरएसएस भी कंगना के साथ खड़ा हो गया है. यानी ये मामला सिर्फ कंगना तक सीमित नहीं, इसके पीछे शुद्ध सियासत है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement