scorecardresearch
 
Advertisement

10 रुपये में पेटभर खाना: BMC कर्मचारियों के लिए उद्धव की सस्ती थाली

10 रुपये में पेटभर खाना: BMC कर्मचारियों के लिए उद्धव की सस्ती थाली

देश के सबसे धनी नगर निगम BMC ने अपने कर्मचारियों को 10 रुपये में पेटभर खाना खिलाने की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को इस योजना का उद्घाटन हुआ. थाली में रोटी, दो सब्जियां, दाल, चावल और मिठाई भी होगी. दरअसल उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर शिवसेना सत्ता में आती है तो मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में आम लोगो के लिए 10 रुपए में खाने की थाली दी जाएगी. शुरुआत बीएमसी कर दी गई है. आने वाले दिनों में इस तरह की कैंटीन पूरे मुंबई में शुरु होगी.

The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has launched Rs 10 Meal (Thali) for its employees at their canteen on Friday. Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray in its manifesto promised to provide thali to Mumbaikars in Rs 10. The scheme will be extended to Mumbaikars later.

Advertisement
Advertisement