मुंबई में तैनात एमएससी चित्रा के समुंद्र में धीरे-धीरे पानी में डूबने से समुंद्र में तेल का रिसाव काफी बढ़ गया है. वहां हालात गंभीर है, क्योंकि तेल पानी और समुंद्र में मिल रहा है. बीएमसी और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.