पटना में गुरुवार को बिहार मिलिट्री पुलिस के जवानों ने जमकर हंगामा मचाया. बीएमपी के ये जवान हड़ताली चौक पर मौजूद मधुबन रेस्टोंरेंट गए थे जहां किसी बात पर रेस्टोंरेंट के लोगों से इनका झगड़ा हो गया. इन लोगों का आरोप है कि रेस्टोंरेंट के लोगों ने उनसे मारपीट की.