scorecardresearch
 
Advertisement

पटना में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

पटना में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

पटना के सबलपुर गंगा दियारा में हुए नाव हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. मकर संक्रांति के अवसर आयोजित पतंगबाजी में हिस्सा लेने गए लोग हादसे के शिकार हो गए. लोग उत्सव में शामिल होकर NDRF की नाव से वापस लौट रहे थे, तभी नाव गंगा में पलट गई.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन की ओर से पतंगोत्सव में शामिल होने गए लोगों को वापस लाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया था. इस वजह से लोगों में नावों पर चढ़ने को लेकर लौटते वक्त अफरा-तफरी मची गई और ये हादसा हुआ. बताया जाता रहा है कि नाव पर करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे. NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर 7 लोगों को बाहर निकाला है, जिन्हें एंबुलेंस के जरिये PMCH भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement