पश्चिम बंगाल के घोड़ामारा सागरद्वीप के पास हुए ट्रेलर हादसे में अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता है. शनिवार को दक्षिण चौबीस परगना जिले में मुड़ीगंगा नदी में पलटे ट्रेलर में लगभग 200 लोग सवार थे. इनमें 18 लोगों के शव निकाले गए है.