तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे के समय बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के पास विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाके को फौरन अपने कब्जे में ले लिया. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया.इसके बाद मंदिर के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया और विस्फोट को बरामद करके फल्गु नदी की ओर ले जाया गया. महाबोधि मंदिर के नजदीक विस्फोटक मिलने की बात उस समय सामने आई है, जब तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में मौजूद हैं. वह दो जनवरी से महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना में भी हिस्सा ले रहे हैं.