scorecardresearch
 
Advertisement

बोगीबील ब्रिज: अरुणाचल में चीन की चुनौती को जवाब

बोगीबील ब्रिज: अरुणाचल में चीन की चुनौती को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ में सामरिक महत्व के पुल बोगीबील ब्रिज देश को समर्पित करेंगे. इस ब्रिज के शुरू होते ही असम से अरुणाचल प्रदेश की कन्क्टिीविटी में जबर्दस्त इजाफा होगा. ये पुल अरुणाचल प्रदेश में चीन के खतरों का भारत द्वारा जवाब है. इस पुल के जरिए भारत टैंक से लेकर सैन्य साजो सामान भी अरुणाचल प्रदेश तक ले जा सकता है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश से सटे अपनी सीमा में चीन से लगातार सैन्य मजबूती हासिल की है. चीन की इन तरकीबों का जबाव देने के लिए बोगीबील ब्रिज अहम कड़ी साबित होगा.

Prime minister Narendra modi is all set to inaugurate Bogibeel rail cum road bridge in Assam. This bridge is very crucial in countering Chinese threat in Arunachal Pradesh where China has made a strong presence in its territory posing severe challenge to India. This bridge helps in connecting Arunachal from mainland India through Assam, thus giving India access to nearby Chinese area. The bridge is capable enough to bear load of tanks and other heavy machine.

Advertisement
Advertisement