झारखंड के बोकारो के अलुक्सा गांव में एक अजीबो गरीब जानवर मिला है. ये जानवर कुएं में गिर गया था, जिसे गांव वालों ने पानी निकालते हुए देखा. उसके बाद बड़ी मुश्किल से इस बाहर निकाला गया है. सांप की तरह लंबा और मछली की शक्ल सूरत वाले इस जानवर का नाम ब्रज कीट बताया जा रहा है.