scorecardresearch
 
Advertisement

जब 'केंदी पों' पर नाचे गोविंदा, VIDEO देख चेहरे पर आएगी मुस्कान

जब 'केंदी पों' पर नाचे गोविंदा, VIDEO देख चेहरे पर आएगी मुस्कान

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने गुरुवार को नेपाली चलचित्र स्वर्णिम महोत्सव में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. गोविंदा ने अपनी फिल्मों के गाने गाकर और उन पर डांस कर पूरी महफिल लूट ली. कार्यक्रम में गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी थीं. जब गोविंद मंच पर आए तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गोविंदा ने कुड़ी के नखरे सोने लगते मेनू, किसी डिस्को में जाएं और अपने दीवाने का... गानों पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement