एक्टर नवाजुद्दीन के एक ट्वीट ने हड़कंप मचा दिया है. ट्वीटर पर नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में काले गोरे के भेद को लेकर उनके ऊपर किए गए तंज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल एक शख्स ने काले रंग के लड़के की तस्वीर के साथ एक लडकी की तस्वीर लगाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भेजी थी. इसके बाद ये मामला और तब बढ़ गया जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने ट्वीट कर ये बता दिया कि एक वक्त में अभिनेत्री चित्रांगदा ने भी रंग की वजह से नवाजुद्दनी के साथ काम करने से मना कर दिया था.