दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. अंतिम वक्त में उनके साथ पत्नी नीतू, बेटे रणवीर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा. बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऋषि कपूर को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने ऋषि कपूर को याद किया. ऋषि कपूर के निधन पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अंत तक अभिनय नहीं छोड़ा. देखिए वीडियो.
Veteran actor Rishi Kapoor breathed his last on April 30. The actor was admitted to HN Reliance Hospital in Mumbai on Wednesday morning. Many Bollywood celebrities, including many big personalities, are paying tribute to him. BJP leader Manoj Tiwari remembering Rishi Kapoor said that he kept working for cinema till the end. What Manoj Tiwari has to say on the demise of Rishi Kapoor, watch the video to know.