scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कंगना बोलींं- सेक्युलरिज्म की खाल में छिपे हैं जेहादी एजेंडा वाले लोग

VIDEO: कंगना बोलींं- सेक्युलरिज्म की खाल में छिपे हैं जेहादी एजेंडा वाले लोग

सोमवार को कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई. 17 साल पहले कश्मीरी पंडितों को नरसंहार हुआ था, उसके बाद किसी कश्मीरी पंडित पर इस तरह का ये पहला हमला था. अजय पंडिता की बेटी नियंता उर्फ शीन सवाल कर रही हैं कि मेरे पापा का बदला लो. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले में एक वीड‍ियो जारी कर अपना गुस्सा जताया है. अजय पंडिता की हत्या पर भड़की कंगना ने कहा क‍ि जेहादी एजेंडा वाले लोग सेक्युलरिज्म की खाल में छिपे हुए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के 'होनहार' को ल‍िया आड़े हाथ भी ल‍िया और पीएम मोदी से अपील भी की. क्या हैं ये अपील, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Bollywood actress Kangana Ranaut on Wednesday condemned the killing of Sarpanch Ajay Pandita in Anantnag. Kangana called out the Bollywood industry and other liberals for selective secularism. In the video, Kangana Ranaut urged Prime Minister Narendra Modi to take strict action against the culprits. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement