सियासत करने वालों की बात अलग है लेकिन सियासत से दूर दूसरे क्षेत्रों में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली महिलाएं बिल का विरोध करने वालों को लानत भेज रही हैं. उन्हें हर क़ीमत पर सत्ता में अपना हिस्सा चाहिए. आइए सुनते हैं इस पर फ़िल्म और संगीत से जुड़ी हस्तियों का क्या कहना है.