scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस: NCB दफ्तर के लिए निकलीं सारा अली खान

ड्रग्स केस: NCB दफ्तर के लिए निकलीं सारा अली खान

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं से NCB की पूछताछ जारी है. अब सारा अली खान अपने घर से NCB ऑफिस के लिए निकल चुकी हैं. सारा को आज सुबह 10:30 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था. हालांकि, सारा ने NCB से थोड़ा और समय मांगा था. जिसके बाद उन्हें 12:30 बजे दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया था. बता दें कि ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा पहले ही एनसीबी के सामने पेश हो चुकीं हैं. और अब थोड़ी ही देर में सारा भी पूछताछ में शामिल होने वाली हैं. देखिए ये वीडियो.

Sara Ali Khan leaves for the NCB office from her home. Earlier, she was called in at 10:30 am today. However, she sought time from the NCB. She was then asked to report at 12:30 pm. Shraddha Kapoor, Deepika Padukone and her manager Karishma Parakash are alredy present at the NCB office. Watch video.

Advertisement
Advertisement