scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस: पूछताछ के लिए सारा ने एनसीबी से मांगा थोड़ा और वक्त

ड्रग्स केस: पूछताछ के लिए सारा ने एनसीबी से मांगा थोड़ा और वक्त

ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए सारा अली खान ने एनसीबी ऑफिस पहुंचने के लिए थोड़ी और महौलत मांगी है. अब सारा दोपहर में 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचेगी. बता दें कि दीप‍िका पादुकोण के बाद अब उनकी मैनेजर कर‍िश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. कर‍िश्मा से शुक्रवार को भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. अब दोबारा शन‍िवार को उन्हें दीप‍िका के सामने बैठाकर सवाल किए जा सकते हैं. देखिए ये वीडियो.

Sara Ali Khan has requested for more time for her questioning. The NCB is likely to allow the actress some time she has asked for. She is expected to reach the agency office at 12:30 pm. Meanwhile, after Deepika, her manager Karishma Prakash, has also arrived at the NCB office. She was grilled for hours on Friday. Watch the video.

Advertisement
Advertisement