दिल्ली में हुई गैंगरेप की घटना से कौन आहत नहीं है? किसके दिल पर चोट नहीं लगी है? देश के युवाओं को सड़क पर संग्राम करते आपने देखा है. नेताओं को संसद में सवाल उठाते आपने देखा है. आज बॉलीवुड का दर्द भी देखिए. जिस बॉलीवुड ने हमेशा हिन्दुस्तान को हंसाने की कोशिश की, वो वॉलीवुड भी आज रो रहा है.