पद्मावती पर राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बवाल जारी, कोटा में राजपूत समाज के लोगों ने सिनेमाघर में की तोड़फोड़. जयपुर में पद्मवाती के विरोध में सड़क पर उतरीं राजघराने की महिलाएं, फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग. सीकर में फिल्म पद्मावती के विरोध में सड़कों पर उतरी करनी सेना, सिनेमाघरों में फिल्म नहीं चलने देने की धमकी. पंजाब के गुरदासपुर में भी फिल्म पद्मावती का विरोध, राजपूत समाज के लोगों ने भंसाली का फूंका पुतला. महाराष्ट्र के कोल्हापुर पद्मावती के विरोध में बाइक रैली, संजय लीला भंसाली के खिलाफ गुस्सा.