दिग्गज बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. शजा मोरानी रविवार को शाम के समय कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. शजा अपने माता-पिता और बहन जोया मोरानी के साथ रहती हैं. शजा मोरानी का कोरोना पॉजिटिव आना पूरे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. बता दें कि करीम मोरानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है. ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. देखिए, ये रिपोर्ट.
The daughter of Bollywood producer Karim Morani, Shaza Morani, has tested positive for the novel coronavirus. Saza Morani is reportedly admitted to the Nanavati Hospital in Mumbai for observation. She was tested positive for Covid-19 on the evening of April 5. Watch this video for more details.