कोरोना की खिलाफ बिग-बी की जंग पुरानी है. जब कोरोना उनके पास फटका भी नहीं था, तब भी वे इस जंग में शामिल थे. वो लोगों को आगाह करते रहे हैं और दुनिया का हौसला बढ़ाते रहे हैं. कोरोना से दो-दो हाथ करते रहे हैं. बिग-बी ने कोरोना की जंग में जनता को जोड़ा तो डॉक्टरों को सलाम भी किया. उन्होंने सफेद कोट वाले इंसान को भगवान तुल्य बताया. अपने संदेश में अमिताभ ने उस अस्पताल को भी शुक्रिया किया था, जहां वो कोरोना को मात देने में जुटे हैं. चंद दिनों पहले बॉलीवुड के महानायक ने एक कविता से भी लोगों का हौसला बढ़ाया.