scorecardresearch
 
Advertisement

वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर उठाए गंभीर सवाल

वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर उठाए गंभीर सवाल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत को अब करीब 65 दिन से अधिक समय हो गया है. सुशांत मामले में अब रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज तक ने स्टिंग ऑपरेशन में उस चाबी वाले से बात की है जिसने सुशांत के कमरे का लॉक 14 जून को तोड़ा था. आज के कार्यक्रम स्पेशल रिपोर्ट में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. विकास सिंह ने कहा कि बहन का इंतजार करना चाहिए था. बहन के आने के पहले शव को फंदे से उतार दिया गया. सिद्धार्थ पिठानी अकेले शव को फंदे से नहीं उतार सकते, दो-तीन लोगों की जरूरत होगी. देखें वीडियो.

Upon reaching Mumbai on Friday, the Central Bureau of Investigation team probing Sushant Singh Rajput death has jumped into action. The Mumbai police have handed over all the case documents to the CBI. On the Aaj Tak Special Report program, the father of Sushant KK Singh raises questions on filmmaker Siddharth Pithani. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement