असम के शोणितपुर जिले में सोमवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के एक कर्नल और एक जवान की मौत हो गई. विस्फोट भालुकपुंग के नजदीक चारीदुआर में सुबह लगभग साढ़े छह बजे उस समय हुआ जब सेना की मेडिकल कोर के अधिकारी और जवान यहां से अरुणाचल प्रदेश के तेंगा जा रहे थे.