बिहार की राजधानी पटना में एक रिहाइशी कॉलोनी में बम फटने से दहशत फैल गई. बम की आवाज सुनने के बाद लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो वहां दो और जिंदा बम का पता चला. बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफयूज किया.