गणेश विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांबदी लगा दी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद भी भक्तों को बाप्पा की विदाई पारंपरिक ढोल ताशों के साथ ही करनी होगी. शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने डीजे मालिकों को इसके लिए फटकार भी लगाई.
Bombay High court refuses to lift the blanket ban on DJs and loudspeakers during festivals in Maharashtra. Earlier this year, the Maharashtra government had issued a circular, banning their use in public places.