फिक्सिंग के खेल में सिर्फ पैसा नहीं लड़कियों को भी हथियार बनाया जाता था. तीनों खिलाड़ियों और बुकी के साथ पूछताछ में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि क्रिकेटरों के फंसाने के लिए लड़कियों के साथ वीडिय़ो बनाया करते थे बुकी और फिर उन वीडियो की मदद से खिलाडियों को बुकी ब्लैकमेल किया करते थे.