सीमा विवाद के बीच चीन ने एक बार फिर गुस्ताखी की. इस बार चीन ने उत्तराखंड के चमोली में घुसपैठ की. चालबाज चीन 26 जुलाई को सुबह साढ़ 8 बजे चमोली के बाराहोती में घुसपैठ की. करीब 300 चीनी सैनिक भारतीय सीमा में 200 से 300 मीटर तक घुस आए. बाद आइटीबीपी की पेट्रोलिंग टीम ने विरोध किया. तब जाकर चीनी सैनिक लौटी. हालांकि चमोली के डीएम आशीष जोशी ने घुसपैठ का इनकार किया.